नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के सवंसा गांव निवासी अधिवक्ता एवं सपा नेता संतोष उपाध्याय के 96 वर्षीय पिता सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर रमाकांत उपाध्याय का शनिवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही आवास पर सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर श्रंद्धाजलि दिया। उनकी अन्त्येष्टि देर रात्रि वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट पर की गई। मुखाग्नि स्व. उपाध्याय के सबसे छोटे पुत्र संतोष उपाध्याय ने दी। इस दौरान डॉ. मधुकर तिवारी, डॉ. मनोज मिश्र, विपुल उपाध्याय, आलोक तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
Jaunpur News : सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर रमाकान्त जी नहीं रहे
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment