Jaunpur News : ​जिला अस्पताल एवं कारागार का निरीक्षण करके दिया गया आवश्यक निर्देश

जौनपुर। अध्यक्ष उत्तर प्रदेश महिला आयोग डा. बबीता सिंह चौहान ने राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता बिन्द के साथ जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला वार्ड, प्रसूति कक्ष, ओपीडी, पैथालाजी, दवा वितरण कक्ष, चिकत्सको और दवाओं की उपलब्धता सहित एवं अन्य स्वास्थय व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने महिला रोगियों की सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई की स्थिति तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुये महिला मरीजों से भी संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना।
अध्यक्ष जी ने नवजात बच्चियों की माताओं को बेबी किट वितरित करते हए उनसे जानकारी प्राप्त किया कि शासन द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ मिल रहा कि नहीं। अवगत कराया गया कि योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने इन्टीग्रेटेड हेल्थ लैब को शीघ्र अति शीघ्र चालू करने के निर्देश देते हुये सीएमएस को अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था में सुधार लाने के साथ ही और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिया।
इसी क्रम में अध्यक्ष जी ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। महिला बंदियों से संवाद करते हुए उनके स्वास्थ्य जेल प्रशासन के द्वारा दी जा रही सुविधाओं आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुये उन्हें कपड़े, फल उपहार स्वरूप वितरित किया गया। इस दौरान उन्होंने पौधों का भी रोपण किया।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजीव, जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post