जौनपुर। दीपावली के शुभ अवसर पर सोमवार की सुबह करीब 10 बजे से बाजार गुलजार रहे। दोपहर होते-होते बाजारों में भीड़ बढ़ती गई। माला-फूल की दुकानों पर लोग तरह-तरह के माला, फूल खरीदते नजर आए। कोई कमल का फूल ले रहा है तो कोई गुलाब का। कोई छोटा माला ले रहा है तो कोई बड़ा माला ले रहा है। वहीं प्रतिदिन की तरह दीपावली के खास मौके पर माला फूलों के दाम थोड़ा हाई रहा। इसके अलावा रंगोली की दुकानों से लोग रंग, मूर्ति की दुकानों से मूर्ति, सजावट की दुकानों से सजावटी सामान, तोरणद्वार, तरह-तरह के आर्टिफिशयल माला खरीदते नजर आए। वहीं मिठाई की दुकानों पर लड्डू की ज्यादा बिक्री हुई। कुछ दुकानों पर तो लोगों को लड्डू का इंतजार करना पड़ा। हालांकि लड्डू के अलावा और मिठाईयों की भी खूब बिक्री हुई। इसके अलावा तस्वीरों की दुकानों से लोग मां लक्ष्मी जी का तस्वीर खरीदते नजर आए। कुल मिलाकर दीपावली पर बाजार गुलजार रहा।
Jaunpur News : दीपावली के दिन खूब बिकीं मिठाईयां, फूल और फल
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment