Jaunpur News : ​नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने व्यापारी बन्धुओं संग नेक्स्ट-जेन जीएसटी सुधार विषय पर किया संवाद

जौनपुर। राज्यमंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री ए0के0 शर्मा ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव, सांसद राज्यसभा सीमा द्विवेदी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनोरमा मौर्या और जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, अजय सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों से मुलाकात कर जीएसटी कर सुधारों पर चर्चा किया।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने बताया कि जीएसटी की दरों में सुधार कर दैनिक आवश्यक वस्तुओं पर बडी बचत, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में राहत, सस्ती शिक्षा किसानों और कृषि को बढावा, आटोमोबाइल के क्षेत्र में भारी छूट और इलेक्ट्रानिक उपकरणों पर बचत सुनिश्चित की है। जीएसटी की दरों में कमी से व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी, बाजार को नई ऊर्जा मिलेगी और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जन-हितैषी कर प्रणाली विकसित करने का संकल्प लिया है जिससे व्यापारियों को राहत मिले और उपभोक्ताओं को भी सुलभ दर पर वस्तुएं उपलब्ध हों।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने व्यापारियों से अपील किया कि वे स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाएं। स्थानीय व्यापार को मजबूत करने से न केवल जिले की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि देश की प्रगति में भी योगदान होगा। प्रभारी मंत्री ने व्यापारी बन्धुओं से कहा कि ग्राहकों को छुट दिये जाने का संकल्प लें। कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों ने मंत्री जी के विचारों का स्वागत किया और प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में लिए जा रहे निर्णयों के प्रति आभार व्यक्त किया। व्यापारियों ने विश्वास जताया कि जीएसटी सुधारों से न केवल कारोबार सुगम होगा, बल्कि भविष्य में व्यापार जगत और अधिक सशक्त बनेगा।
इसके उपरान्त प्रभारी मंत्री ने किसानों को निःशुल्क मटर बीज मिनी किट का वितरण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, उपायुक्त प्रशासन सुरेन्द्र कैथल, उपायुक्त राज्य कर अक्षयलाल, सहायक आयुक्त राहुल राय, सहायक आयुक्त संतोष तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post