सिद्दीकपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित एसएस पब्लिक स्कूल में गुरूवार को समर बहादुर सिंह स्मृति तीन दिवसीय अंतर-विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन स्कूल निदेशक डॉ नम्रता सिंह एवं प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने सर्वप्रथम बाबू जी एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके मैच शुरू किया। मैच सेंट पैट्रिक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनाम डालिम्स पब्लिक स्कूल के बीच हुआ जिसमें सेंट पैट्रिक 7-0 से विजयी रहा। दूसरा मैच एसएस पब्लिक स्कूल और डॉ. रिजवी लर्नर्स के बीच हुआ जिसमें एसएस पब्लिक स्कूल 2-0 से विजयी रहा। तीसरा मैच डालिम्स पब्लिक और नानक पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें डालिम्स 2-0 से विजयी रहा। पहला सेमीफाइनल मैच डॉ. रिजवी लर्नर्स और सेंट पैट्रिक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का मैच खेला गया जिसमें सेंट पैट्रिक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल विजयी रहा। दूसरा सेमीफाइनल मैच एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर और डालिम्स पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें एसएस पब्लिक स्कूल 5-0 से विजयी रहा। वहीं यह भी बताया गया कि 17 अक्टूबर को पैट्रिक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल और एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा।
Jaunpur News : सेंट पैट्रिक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एसं एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर के बीच होगा फाइनल
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment