Jaunpur News : ​फोटो प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

जौनपुर। वन बिहार परिसर सामाजिक वानिकी प्रभाग में वन्य प्राणी सप्ताह फोटो प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रमों की श्रृंखला में वन बिहार परिसर में फोटो प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी डा० दिनेश चन्द्र ने किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी से प्रदर्शनी देखने की अपील करते हुये कहा कि जब तक हम अपने पर्यावरण को संतुलित नही बनायेंगे तब तक हमारा जीवन पूर्ण रुप से सुरक्षित और संरक्षित नही होगा। वन्य जीव-जन्तु का अस्तित्व किसी न किसी तरह से प्रत्यक्ष या परोक्ष रुप से मानव जीवन से जुड़ा हुआ है। पर्यावरण सन्तुलन हेतु हमे वृहद स्तर पर पौधरोपण करना होगा। हमारे संविधान में भी वन्य जीवों के संरक्षण का संकल्प लिया गया है।
प्रभागीय निदेशक श्रीमती प्रोमिला ने बताया कि 8 एवं 9 अक्टूबर तक चलने वाले इन कार्यक्रमों में वन्य जीवों, पर्यावरण सम्बन्धी जानकारियों जैसे- सर्प, बाँध, सिंह, तेंदुआ, भेड़िया, मगरमच्छ, पक्षियों, वृक्षों, पर्यावरण आदि के बारे में जानकारी प्रदर्शित की गयी है। जिसमें तेन्दुआ एवं फिसिंग कैट में अन्तर तथा सर्प के काटने पर बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गयी।
सामाजिक वानिकी प्रभाग ने प्रथम बार वन्य जीव एवं प्रकृति से सम्बन्धित फोटो ग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जहां इनमें विशिष्ट चित्रों को प्रदर्शित किया। इस दौरान नेहरू बालोद्यान सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, गुलाबी देवी बालिया इण्टर कालेज तथा अहिल्याबाई इण्टर कालेज के लगभग 150 छात्र/छात्रायें एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
विद्यालय के छात्र/छात्राओं से संवाद करते हुए जिलाधिकारी डा० दिनेश चन्द्र भावी पीढ़ी को पर्यावरण एवं वन्य जीवों के प्रति संवेदनशील रहने एवं उनके संरक्षण हेतु तत्पर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने विद्यालय के बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों में सहभाग करने का आहवाहन किया। फोटो प्रदर्शनी 8 से 9 अक्टूबर सायं 5 बजे तक वन बिहार परिसर जौनपुर में रहेगी।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, उपायुक्त मनरेगा सुशील कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, उप प्रभागीय वनाधिकारी सरफराज अहमद, हरिओम श्रीवास्तव सहित समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारी व स्टाफ उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post