Jaunpur News : ​जफराबाद थाने में बालिका बनी एक दिन की थानाध्यक्ष

मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से थाना जफराबाद में "चन्द्रेज चिल्ड्रेन्स एकेडमी" जगदीशपुर की कक्षा 12 की छात्रा स्वर्णिमा यादव को एक दिन का थानाध्यक्ष बनाया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे बताया कि स्वर्णिमा ने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, आईजीआरएस कार्यालय, हेल्प डेस्क और थाना परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला संबंधी दो प्रकरणों की सुनवाई की, जिनमें से एक का निस्तारण मौके पर ही किया गया। स्वर्णिमा ने महिला अपराधों की रोकथाम और सुरक्षा उपायों पर दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में थानाध्यक्ष प्रकाश शुक्ला, महिला उप निरीक्षक मिथिलेश कुमारी, हे.का. दयाशंकर पांडेय, म.का. प्रज्ञा सिंह, सीमा गुप्ता और कृति खरवार मौजूद रहे। स्वर्णिमा ने महिला हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और आपातकालीन सेवाओं के बारे में भी जानकारी साझा की।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post