Jaunpur News : ​मुहम्मद आसिफ को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

केराकत, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार को महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में आयोजित 29वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन की उपस्थिति में मुहम्मद आसिफ़ अंसारी को डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया। नगर के मोहल्ला मेंहदीतला निवासी पत्रकार मुहम्मद आरिफ़ अंसारी के पुत्र मुहम्मद आसिफ़ अंसारी को यह उपाधि शिक्षा शास्त्र के उनके शोध प्रबंध पर दी गई है। शोध "उच्च माध्यमिक स्तर पर अध्ययनरत विद्यार्थीयों की सृजनशीलता, समायोजन एवं अधिगम शैली का तुलनात्मक अध्ययन" विषय पर किया गया था। शोध श्री गणेश राय पीजी कॉलेज डोभी के एसोसिएट प्रोफेसर राजेन्द्र जायसवाल के निर्देशन में पूर्ण किया गया था। श्री अंसारी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने बड़े पिता सहित अपने माता, पिता, भाइयों, परिजनों सहित प्राचार्य डॉ प्रवीण सिंह, शिक्षा शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ राजेन्द्र प्रसाद सहित निर्देशक एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजेन्द्र जायसवाल को दिया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post