Jaunpur News : ​वृद्धा के सोने की चेन व रुपए पर उचक्के ने किया हाथ साफ

केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर निवासी श्यामप्यारी देवी के सोने के चेन व  4 हजार रुपए पर किसी ने उस समय हाथ साफ कर दिया जब मंगलवार को केराकत बाजार करने आई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़िता श्यामप्यारी देवी ने बताया कि वह एक सराफा व्यवसायी के यहां जाने के लिए बाजार आई थी। यूनियन बैंक के पास पहुंचने पर एक युवक ने प्लास्टिक की थैली में लिपटा कागज उन्हें दिखाया और कहा कि किसी का पैसा गिर गया है, जिसके मिलने पर उसे दे दें। उसने वह थैली उनके झोले में रखवा दी। इसके बाद युवक ने कहा कि जमाना खराब है, अपनी गले की चेन निकालकर सुरक्षित रख लें। इस पर वृद्धा ने अपनी सोने की चेन झोले में रख ली। कुछ देर बाद दूसरा युवक आया और बोला कि गिरी हुई रकम उसी की है। वृद्धा ने झोले से प्लास्टिक की थैली निकालकर उसे दे दी। तभी वह ठग वृद्धा को प्लास्टिक की थैली देते हुए उनका झोला लेकर गोलावार्ड की ओर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी की पहचान में जुट गई है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post