Jaunpur News : ​समाज और मानवता के प्रति समर्पित समाजवादी थे डॉ लोहिया : राकेश मौर्य

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिले में डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई गई। सदर चुंगी स्थित जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य ने अध्यक्षता की और ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने डॉ लोहिया के विचारों पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि डॉ लोहिया समाज और मानवता के प्रति समर्पित समाजवादी थे। उन्होंने हमेशा विश्व-नागरिकता का सपना देखा और मानव-मात्र को किसी देश का नहीं बल्कि पूरे विश्व का नागरिक मानते थे। उनका मानना था कि सभी व्यक्ति समान हों और समाज में भेदभाव या दूरी न रहे। राकेश मौर्य ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके विचारों को आगे बढ़ाते हुए पीडीए समाज के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं और 2027 में पीडीए सरकार बनाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी। कार्यक्रम में पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, मोहम्मद अरशद खान, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, कलीम अहमद, ज़िला उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, हीरालाल विश्वकर्मा, डॉ रामसूरत पटेल और कई अन्य नेताओं ने भाग लिया। इरशाद मंसूरी, श्रवण जायसवाल, निज़ामुद्दीन अंसारी, कमला यादव, मुकेश यादव सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post