Jaunpur News : ​भजन संध्या के कार्यक्रम में भक्ति भाव से विभोर हुए श्रद्धालु

मड़ियाहूं, जौनपुर। भजन कीर्तन और धार्मिक कार्यों से मनुष्य के अंदर संस्कार का विकास होता है और मनुष्य का अन्तर्मन सदैव स्वस्थ रहता है। यह बातें राज्यमंत्री गिरीश यादव के कार्यालय प्रभारी ब्रह्मेश शुक्ला ने तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा भवानीपुर बेलवा के समाजसेवी बृजेश पांडेय के आवास पर आयोजित भजन संध्या के कार्यक्रम में कही। इसके पूर्व कार्यक्रम के आयोजक बृजेश पांडेय द्वारा मुख्य अतिथि सहित गणमान्य लोगों तथा कलाकारों को अंगवस्त्रम् और प्रभु श्रीराम का पट्टा देकर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में दीपक पाठक देव ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। गायिका कुसुमलता ने छठी मईया का गीत गाकर सबको झुमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में उपरांत भंडारे में लोगों ने प्रसाद भी ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रज्ञा प्रवाह के संतोष त्रिपाठी, डा. कीर्ति सिंह, सुरेश पाठक प्राचार्य पीजी कालेज मड़ियाहूं, भाजपा नेता पं. राधाकृष्ण शर्मा बब्बू, राजदेव पाल, विक्रमादित्य पांडेय, राकेश पाण्डेय, प्रधान जय प्रकाश सिंह, मनोज तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। भजन संध्या और भंडारे का यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post