मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। पूर्वांचल का प्रसिद्ध एवं मुंगराबादशाहपुर का ऐतिहासिक भरत मिलाप पूरी शानो-शौकत एवं सज-धज के साथ सम्पन्न हुआ।
ज्ञातव्य है कि पूर्वांचल का यह ऐतिहासिक भरत मिलाप, दशहरा मेला अश्विन मास की पूर्णिमा के दिन सब्जी मण्डी की श्री रामलीला के दशहरे के दूसरे दिन भगवान श्री रामचन्द्र के लंका विजय के पश्चात अयोध्या वापस लौटने पर भैया भरत जी के मिलन पर पूरे जोश-खरोश के साथ नगर एवं क्षेत्र वासियों के सहयोग से मिलजुल कर मनाया जाता है।नगर में मनाया जाने वाला भरत मिलाप आजादी के पूर्व से ही सन 1946-47 से प्रारम्भ होकर तमाम उतार-चढ़ाव के बाद भी परम्परागत रूप से मनाया जा रहा है। इस मेले को शान्तिपूर्वक सम्पन्न करने के लिए सम्पूर्ण नगरवासी चाहे वह हिन्दू हो या मुसलमान चाहे, वह नगर का हो या ग्रामीण सभी की भागीदारी बढ़-चढ़कर रहती है। मेले का शुभारम्भ रात्रि 8 बजे सब्जी मण्डी स्थित श्री रामलीला मैदान पर प्रभु श्रीराम के अयोध्या वापस लौटने पर भैया भरत द्वारा भाव-विभोर होकर गले लगने के पश्चात श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारी द्वारा भव्य पूजन आरती के साथ हुआ।
इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि और भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह एवं जिला महामन्त्री सुशील मिश्रा ने भगवान श्रीराम और भरत का मिलन कराकर आरती पूजन के पश्चात मेले का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात नगर के आठ प्रमुख दलों द्वारा भव्य रूप से सजाये गये गगनचुम्बी द्वारों पर श्री हनुमान दल, श्रीराम दल, श्री लवकुश दल, श्री शंकर दल, श्री लक्ष्मण दल, श्री शिवशक्ति दल, श्री महाकाल दल, कटरा त्रिमुहानी पर मेले का विस्तार रूप देखते हुए राधा कृष्ण दल का आरती करके एवं फीता काटते हुए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष कपिलमुनि ने ऐतिहासिक भरत मेले का शुभारम्भ किया।
तत्पश्चात डेढ़ दर्जन चौकियां जिसमें रॉयल क्लब द्वारा मानो तो मैं गंगा माँ हूं न मानो तो बहता पानी, नवउत्साहित क्लब द्वारा विभीषण का राज्याभिषेक और मां सीता के अग्नि परीक्षा की मनमोहक झांकी टीन एजर्स क्लब द्वारा, शिव स्नेह क्लब द्वारा हनुमान जी द्वारा हिमालय पर्वत से सजीवन बूटी का लाना, श्री कृष्णा क्लब चौकी द्वारा, आजाद क्लब द्वारा प्रभु राम द्वारा रावण वध, दुर्गा क्लब चौकी समिति द्वारा प्रभु श्रीराम द्वारा रावण वध, न्यू लायन्स क्लब द्वारा नरसिंह भगवान द्वारा हिरण्यकश्यप वध, फाइव स्टार क्लब द्वारा, वेलकम चौकी द्वारा, जय मां मैहर देवी चौकी समिति द्वारा हनुमान जी द्वारा माँ सीता की खोज कर माँ द्वारा दिया चूड़ामणि भगवान श्रीराम को दिया जाना, जय माँ वैष्णो क्लब द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर पर आधारित देश भक्ति झांकी दिखायी गयी जिसे दर्शकों ने मन्त्र—मुग्ध होकर देखा और सराहा।
इस दौरान इन चौकियों को प्रोत्साहित करने के लिए नगर में लगभग आधा दर्जन प्रोत्साहन समितियो ने अपने स्टाल लगाकर इन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मेले के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष एवं दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष कपिलमुनि और श्री रामलीला कमेटी गुड़हाई के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी पशुपतिनाथ गुप्ता अपने समर्थकों के साथ नगर में सजाये गये 8 दल के स्वागत द्वारों एवं प्रोत्साहन समितियां को आर्थिक सहयोग प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। भरत मिलाप के इस ऐतिहासिक मेले को शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने दिन रात एक कर व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखा।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ ने प्रयास कर मेले के लिए दो दिनों तक विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था के साथ स्वयं भरत मिलाप में सुरक्षा के दृष्टिगत पुख्ता इन्तजाम कराया। उपजिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ एवं क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा पूरी रात मेले में चक्रण करते रहे। नवागत थानाध्यक्ष अमरेंद्र पाण्डेय द्वारा अपने मातहतों तथा सतहरिया चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक गंगासागर मिश्रा ने नगर के मुख्य मार्ग से लेकर पूरे नगर की कमान सम्भालते हुए मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में अपनी अहम भूमिका निभायी।
भरत मिलाप के इस ऐतिहासिक मेले में समूचे मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र सहित जौनपुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, भदोही जनपद से लगभग 3 लाख लोगों से ज्यादा की भीड़ एकत्र हुई जिसे सम्भालने में उपजिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मछलीशहर एवं क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा सहित सिविल पुलिस एवं पीएसी के जवानों के छक्के छूट गये। मेले में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था की देख—रेख के लिए स्वयं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अपने मातहतों के साथ पूरी रात नगर के मेले में चक्रमण करते रहे और स्थिति पर मुस्तैदी से नजर बनाए हुए थे।
Post a Comment