Jaunpur News : मानव सेवा के लिये सन्त निरंकारी मिशन को मिला विशेष सम्मान

जौनपुर। सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के दिव्य आशीर्वाद एवं उनकी प्रेरणादायी शिक्षाओं के आलोक में संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउण्डेशन वर्षों से देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों में नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का सफल आयोजन करती आ रही है। यह सेवा-यात्रा एक सतत एवं समर्पित प्रयास के रूप में जारी है जिसका मूल उद्देश्य है– 'मानवता की निस्वार्थ सेवा।' यह जानकारी देते हुये स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष भी देश के अनेक राज्यों सहित राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रक्तदान शिविर लगा। मानव सेवा के इसी उत्कृष्ट योगदान हेतु राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में एम्स नई दिल्ली स्थित ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल द्वारा संत निरंकारी मण्डल के महासचिव सुखदेव जी को मिशन की इस दिव्य सेवा के लिये विशेष सम्मान प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर मिशन के मेडिकल सर्विस कोऑर्डिनेटर डा. नरेश अरोड़ा की सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post