जौनपुर। समाचार पत्र विक्रेता पवन साहू की माता राधिका देवी 65 वर्ष पत्नी स्व. राम आसरे गुप्ता का निधन हो गया जिसकी जानकारी होने पर नगर के भण्डारी मोहल्ले में स्थित उनके आवास पर लोगों का तांता लग गया। उनका अन्तिम संस्कार नगर के राम घाट पर हुआ जहां मुखाग्नि राधिका देवी के ज्येष्ठ पुत्र पवन साहू के बड़े पुत्र आर्यन गुप्ता ने दिया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने नम आंखों से राधिका देवी को अन्तिम विदाई दिया। वहीं जानकारी होने पर जौनपुर समाचार पत्र विक्रेता समिति के अध्यक्ष राम सहारे मौर्य, महासचिव अवधेश मौर्य सहित तमाम पत्र विक्रेताओं ने शोक जताया।
Jaunpur News : समाचार पत्र विक्रेता पवन साहू को मातृशोक
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment