Jaunpur News : छठ पूजा एवं देव दीपवली को लेकर चौकियां धाम में हुई बैठक

चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में गुरूवार को दोपहर 1 बजे छठ पूजा एवं देव दीपावली को लेकर बैठक हुई जहां मन्दिर के बगल में स्थित पवित्र कुण्ड की साफ़—सफ़ाई सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर ट्रेनी आईपीएस गोल्डी गुप्ता ने बताया कि 27 अक्टूबर को शाम व 28 अक्टूबर की सुबह थाना पुलिस जवान, महिला पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड पुलिस टीम के जवानों की तैनाती कुण्ड में की जायेगी सुरक्षा की चाक—चौबन्द व्यवस्था पुलिस जवानों द्वारा की जायेगी। इस दौरान नगर पालिका परिषद द्वारा भरे कुण्ड के पानी को बाहर निकाला जा रहा था। कुण्ड में लगे रेलिंग की साफ़—सफ़ाई, चुने का छिड़काव, सीढ़ियों की सफ़ाई, प्रकाश आदि व्यवस्था दो दिनों के भीतर करायी जायेगी जिससे छठ पूजन पर किसी भी प्रकार का कोई कठिनाई न हो। इस अवसर पर महंत विनय त्रिपाठी, सुमित त्रिपाठी, गुड्डू उपाध्याय, प्रवेश उपाध्याय, सचिन गिरी, विनय गिरी, अनील सोनकर, धीरज त्रिपाठी, संजय माली, लालमनि माली, लाइन बाजार थानाध्यक्ष सतीश सिंह, शीतला चौकियां चौकी प्रभारी ईश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post