Jaunpur News : बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कम्प

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के फत्तुपुर/भगवानपुर ग्रामसभा में शुक्रवार सुबह सरपत की झाड़ियों के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में एक बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। जानकारी के अनुसार मृत बुजुर्ग की पहचान बसंतू पाल 55 वर्ष पुत्र बिहारी पाल निवासी हरीपुर थाना करौंदी कला जनपद सुल्तानपुर के रुप में हुई। स्वजनों ने बताया कि मृतक झाड़-फूंक का काम करता था तथा झाड़-फूंक के उद्देश्य से ही मृतक बृहस्पतिवार सायं घर से सुजानगंज के लिये निकला हुआ था। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुजानगंज फूलचन्द पाण्डेय ने बताया कि एक अज्ञात शव की सूचना हमें प्राप्त हुई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुये पहचान करने की प्रयास किया जिसके बाद मृतक का पहचान हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक के पास से एक मोबाइल, सौ रुपये नगद तथा कुछ कागज प्राप्त हुआ। मृतक के पुत्र के तहरीर को प्राप्त करके शव को अन्त्य परीक्षण कराने के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया। प्रथम दृष्टया अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post