Jaunpur News : ​मीरगंज-मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा शातिर चोर

मीरगंज, जौनपुर। जनपद में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे पुलिस अधीक्षक के अभियान के तहत सोमवार की रात मीरगंज और मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली। देर रात सेमरी पुलिया अंडरपास के आगे करौर-मुगरा रोड पर हुई मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गये जबकि दो अन्य को पुलिस ने मौके से दबोच लिया।
थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद अंचल मय पुलिस टीम सोमवार की रात करीब 3:50 बजे चौकी कला हाईवे तिराहा पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग कर रहे थे तभी बंधवा की ओर से तेज रफ्तार में आती एक पिकअप वैन को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर सवार बदमाशों ने गाड़ी लहराते हुए पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया और मुंगराबादशाहपुर की ओर भाग निकले। सूचना मिलते ही थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने नाकेबंदी की और पीछा करते हुए सेमरी पुलिया अंडरपास के आगे पिकअप को घेर लिया।
पुलिस के अनुसार रोकने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें थानाध्यक्ष मीरगंज के बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगी और वे बाल-बाल बच गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश आसिफ उर्फ बुनेल उर्फ सलीम पुत्र कल्लू निवासी मोहद्दीनपुर थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ के बाएं पैर में तथा कविनाश उर्फ करिया पुत्र प्यारेलाल हरिजन निवासी मोहम्मदपुर भिटिया थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ के दाएं पैर में गोली लग गई। दोनों घायल होकर गिर पड़े।
इसी दौरान पिकअप से कूदकर भाग रहे अन्य दो बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान नूर आलम पुत्र लियाकत अली और मुदस्सिर पुत्र अयूब, दोनों निवासी मंगरावा रायपुर थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से 30 हजार रुपये नकद, दो तमंचे .315 बोर, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस और चोरी की पिकअप बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने भैंस चोरी और पिकअप चोरी की कई घटनाओं में शामिल होने की बात कबूली है। घायल बदमाशों को पुलिस अभिरक्षा में सीएचसी मछलीशहर भेजा गया जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया।
बता दें कि मीरगंज पुलिस द्वारा पूर्व में भी इनके दो साथियों विशाल और राम सिंह उर्फ बाबा बनवासी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तारी वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र पाण्डेय (मुंगराबादशाहपुर), थानाध्यक्ष विनोद अंचल (मीरगंज), निरीक्षक मुन्नी लाल कन्नौजिया, निरीक्षक शेषनाथ सिंह, हे.का. जितेन्द्र यादव, का. अरविन्द सिंह, का. रणजीत सिंह, का. रघुराज सिंह, हे.का. राकेश यादव, का. संदीप यादव, का. पंकज मिश्र, का. प्रदीप कुशवाहा आदि शामिल रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post