सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने एक महिला को घर में घुसकर उसकी पिटाई कर दी। तथा घर के बर्तन आदि घरेलू सामान तोड़ दिया। नये थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला ने घटना के 13 दिन बाद मुकदमा दर्ज करवाया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी संजू देवी ने आरोप लगाया कि उनके द्वारा गांव में एक जमीन बीते वर्ष 2011 में गांव के ही रामसूरत से खरीदी थी। बाद में रामसूरत की पत्नी द्वारा वही जमीन दूसरे गांव के एक प्लाटर को मुहायदा कर दिया गया जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया।
संजू देवी ने इस सम्बन्ध में बीते माह में तहसील दिवस पर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी थी। जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व अधिकारियों द्वारा विवादित जमीन का मौका मुयावना आदि किया गया। विपक्षी इसी बात से नाराज होकर बीते 24 सितम्बर की रात संजू देवी के घर में घुस गये और मारने—पीटने लगे। आरोप है कि इस बीच उन लोगों ने घरेलू सामान भी तोड़—फोड़ दिया। संजू देवी तभी से प्रार्थना पत्र लेकर थाने का चक्कर लगाती रही। मंगलवार को घटना के 13 दिन बाद नये थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला को मामले की जानकारी पर राजेपुर गांव निवासी अनिल सोनकर, सोचन सोनकर, राहुल, सुरेश के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विधिक कार्यवाई की जा रही है।Jaunpur News : पड़ोसियों ने महिला को पीटा, थानाध्यक्ष ने दर्ज कराया मुकदमा
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment