Jaunpur News : ​युवक ने जहर खाकर दी जान

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाल्हामऊ के लगभग 22 वर्षीय लाल बहादुर प्रजापति पुत्र राम समुझ प्रजापत ने बृहस्पतिवार देर रात जहर खा लिया। घबराहट होने पर युवक जोर से चिल्लाया घर वाले उठकर पूछने लगे क्या हो गया तो उसने बताया कि मैं जहर खा लिया हूं। यह सुनते ही पूरा परिवार संन्न रह गया। रात को ही परिवार वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज लेकर गये। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने लाल बहादुर को मृत्यु घोषित कर दिया। कोतवाली को इसकी सूचना दी गय। तत्पश्चात पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए अंत्य परीक्षण कराने के लिए भेज दी। यह सूचना मृतक के घर वालों ने दी वृहस्पतिवार सुबह थाना सुजानगंज को भी मृतक के बड़े भाई रामकुमार ने सूचना दी। इसके अलावा अभी तक थाना सुजानगंज को कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। मृतक दो बहनों व तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post