Jaunpur News : ​शार्ट सर्किट से लगी आग में गृहस्थी खाक, लाखों का हुआ नुकसान

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में दीपावाली की रात स्थानीय निवासी वीरेन्द्र पाण्डेय के मकान में शार्ट सर्किट से लगी आग ने नकदी, जेवरात और गृहस्थी के अन्य सामान को राख कर दिया। घटना में करीब दो लाख रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार घर के ऊपरी हिस्से में अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत विद्युत आपूर्ति बंद करके आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बावजूद 6 हजार रुपये नकदी, सोने का मंगलसूत्र, कर्णफूल, लगभग चार थान चांदी के जेवरात, बर्तन, कपड़े, भूसा-आद अनाज सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद परिवार असहाय हो गया। पीड़ित ने तहसील प्रशासन को मामले की जानकारी दे दी है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post