Jaunpur News : ​रावण दहन होते ही गूंजा जय श्रीराम का उद्घोष

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के खुदौली का ऐतिहासिक रामलीला के समापन पर मंगलवार को विजयदशमी का मेला लगा। भगवान राम द्वारा  रावण के वध के बाद मेले में रावण का पुतला दहन होते ही जय श्रीराम का उद्घोष गूंज उठा। बच्चों ने मेला का जमकर लुत्फ़ उठाया। मेले में प्रख्यात ज्योतिषचार्य डॉ अवनीश सिंह 'गुरु' महाराज आकर्षण के केंद्र रहे।
विदित हो कि उक्त गांव की रामलीला की मंचन की जिम्मेदारी शैलेंद्र सिंह संरक्षक के तौर पर 1973 से निभाते हैं। धार्मिक उत्थान परिषद रामलीला कमेटी उक्त मंचन करती है। वह प्रख्यात ज्योतिषचार्य के पिता है। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई गई थीं जिनमें खाने-पीने की चीजें, खिलौने, और अन्य सामान शामिल थे। बच्चों ने जमकर आनंद उठाया। दिल्ली के उद्योगपति आशीष सिंह और ज्योतिषचार्य डॉ अवनीश गुरु के पहुँचने पर मेले में अधिकतर खाद्य पदार्थ को नि:शुल्क कर दिया गया। दुकानदारों को भी तोहफा दिया गया।
इस दौरान डॉ. अविनेश सिंह विक्रम गुरु महाराज ने कहा कि विजय दशमी का त्योहार हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है। हम सभी को अपने अंदर की बुराइयों को दूर करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर भानु सिंह, मनीष सिंह, सौरभ सिंह, पंकज, राहुल, राजकुमार, जगदम्बा पांडेय, चंद्रकांत सिंह, उमेश सिंह, मनोज सिंह, अरुण सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post