Jaunpur News : ​विशाल कनौजिया मजदूर सभा के जिला महासचिव मनोनीत

बक्शा, जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति एवं समाजवादी सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के अनुमोदन एवं समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष धनीलाल श्रमिक की संस्तुति पर विशाल कनौजिया पुत्र आशु राम कनौजिया को जिला महासचिव मनोनीत किया गया।
वहीं मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव अमित यादव ने विशाल को बधाई देते हुए कहा कि विशाल जी का संगठन के प्रति समर्पण, निष्ठा और सक्रियता समाजवादी मजदूर सभा को जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में संगठन और अधिक सशक्त व संगठित रूप में कार्य करेगा।
जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा ने नवमनोनीत महासचिव को बधाई देते हुये आशा व्यक्त किया कि वे समाजवादी विचारधारा और आदर्शों को गांव-गांव तक पहुँचाने में अग्रणी भूमिका निभायेंगे। वहीं राम प्रताप बिन्द, सीमा खान, रमाशंकर चौहान, अप्पू प्रजापति, डा. दीपक मण्डल, सादिक अली, साहब लाल गौतम, आनन्द पाण्डेय, अमरेन्द्र यादव, तौसीफ सिद्दीकी, मेंहदी लाल, मोहम्मद जावेद आदि ने नवनियुक्त जिला महासचिव को बधाई दिया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post