Jaunpur News : ​दियावांनाथ केवलाशंकर महाविद्यालय की छात्राओं का मिले टैबलेट

बरसठी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के दियावांनाथ महादेव परिसर में स्थापित दियावांनाथ केवलाशंकर महाविद्यालय दत्तांव में स्नातक, परास्नातक एवं बीएड के छात्र—छात्राओं को सरकार की डिजिटल शिक्षा योजना के अन्तर्गत टैबलेट वितरित किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रम्हदेव मिश्र सदस्य कार्यकारिणी भारतीय जनता पार्टी न किया जहां मुख्य अतिथि रेनू चौधरी विकास खण्ड अधिकारी रामनगर व विशिष्ट अतिथि कृष्ण मोहन तिवारी प्रबन्ध समिति अध्यक्ष उपस्थित रहे।
इस दौरान छात्र/छात्राओं को टैबलेट प्रदान किये गये जिसको पाते ही छात्राओं के चेहरे खिल उठे। अतिथि रेनू चौधरी ने कहा कि सरकार की यह योजना विद्यार्थियों को विकसित भारत 2047 के लक्ष्य प्राप्त करने में अहम भूमिका निभायेगी। टैबलेट से छात्र—छात्राएं अध्ययन में शैक्षिक गुणवत्ता प्राप्त करेंगे। महाविद्यालय के प्रबन्धक अशोक तिवारी ने कहा कि टैबलेट वितरण योजना मुख्पमंत्री जी की दूरदर्शी सोच है। छात्राओं के ज्ञानवर्धन के लिए हाथ में दीपक के समान है जिससे छात्र—छात्राएं अपने जीवन में शैक्षणिक प्रगति कर शिखर पर पहुंचेंगे।
कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य डा. विनीता तिवारी ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डा ओंकारनाथ मिश्र, रत्नेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post