Jaunpur News : ​शिवशक्ति संस्था हनुमान मंदिर रूहट्टा में 57 वर्षों से कायम है हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल

जौनपुर। धार्मिक शिवशक्ति संस्था रूहट्टा स्थित हनुमान मंदिर में विगत 57 वर्षों से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना की परंपरा चली आ रही है। खास बात यह है कि इस पंडाल की नींव हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने मिलकर रखी थी और यह परंपरा आज भी कायम है।
नवरात्रि के दौरान पूरे पंडाल की व्यवस्था और देख—रेख दोनों समुदायों के लोग मिलकर करते हैं। इस वर्ष पंडाल की व्यवस्था की जिम्मेदारी संस्थाध्यक्ष पवन जायसवाल, उपाध्यक्ष विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, महामंत्री नंदेश अग्रहरि, व्यवस्थापक आकाश मौर्य, विक्की श्रीवास्तव, बबलू विश्वकर्मा सहित पूरी टीम संभाल रही है।
पूजा-अर्चना और मां दुर्गा के दर्शन के लिए लगातार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वहीं पंडाल पर प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और विभिन्न अतिथियों का भी आना-जाना लगा हुआ है। समय-समय पर संस्था द्वारा आगंतुकों का स्वागत एवं सम्मान किया जा रहा है।
सम्मान समारोह के क्रम में अध्यक्ष पवन जायसवाल, उपाध्यक्ष विश्व प्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी ने खेलकूद युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष मनीषदेव, महासचिव मनीष गुप्ता, पूर्व चेयरमैेन दिनेश टंडन, रजनीश गुप्ता, डॉ. अभिषेक मिश्रा, डॉ. विवेक श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी शहर देवेश सिंह, संरक्षक संजय अग्रहरि, अमित अग्रहरि को सम्मानित किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post