Jaunpur News : ​44 छात्राओं ने पाया टैबलेट एवं स्मार्टफोन, खिल उठे चेहरे

पराऊगंज, जौनपुर। जलालपुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मझगावां कला स्थित आर.पी.एस. गर्ल्स डिग्री कालेज में रविवार को नोडल अधिकारी सरिता चौरासिया की देख-रेख में कार्यक्रम हुआ जहां सरकार द्वारा युवाओं को तकनीकी शिक्षा में बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध कराए गए टैबलेट एवं स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र मिश्र रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ विजय मौर्य ने बताया कि टैबलेट एवं स्मार्टफोन प्राप्त करके छात्राएं तकनीकी शिक्षा से अवगत होंगी एवं ऑनलाइन क्लासेस करके वह अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्ति में यह महाविद्यालय अत्यन्त ही सराहनीय कार्य कर रहा है।
इसी क्रम में प्रबंधक अरविन्द चौरसिया ने समस्त आगंतुकों का अभिवादन करते हुये आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक लालचंद यादव ने किया। इस अवसर पर विजय यादव, राजेश यादव, सुनील मौर्य, धर्मेंद्र सरोज, अध्यापक महेंद्र यादव, आशीष यादव, प्रमोद कुमार सहित महाविद्यालय के संजीव पटेल, अध्यापिका खुशी मौर्य, प्रीति यादव, सुचिता सहित अन्य शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post