दीपावली के अवसर पर सोमवार की सुबह करीब 11 बजे भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जलालपुर की स्थानीय महिलाओं के आत्मनिर्भर प्रयास को प्रोत्साहन देते हुए मिल्की स्वयं सहायता समूह महिमापुर से 3100 मिट्टी और मोम के दीये खरीदे। इन दीयों का निर्माण हिंदू और मुस्लिम महिलाओं ने मिलकर किया था, जिससे आपसी सौहार्द और स्वदेशी भावना का संदेश मिला। मंडल के संरक्षक रतन लाल मौर्या ने बताया कि समूह की महिलाओं ने अपने हुनर से क्षेत्र का नाम देश ही नहीं, बल्कि अमेरिका तक रोशन किया है। उन्होंने कहा कि इस दीपावली पर इन्हीं दीयों से घरों को सजाया जाएगा। वहीं, संरक्षक संकठा प्रसाद गुप्ता ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इस अवसर पर राजेश अग्रहरि, प्रेम बहादुर यादव, मुकेश अग्रहरि और एजाज अहमद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Jaunpur News : व्यापार मंडल ने महिलाओं के समूह से खरीदे 3100 दीये
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment