Jaunpur News : ​भूमि विवाद में जमकर चला लाठी डंडा, पांच महिलाओं सहित 12 घायल

खुटहन, जौनपुर। रसूलपुर गांव में गत मंगलवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। एक दूसरे पर लाठी डंडा और कुल्हाड़ी से किए गए प्रहार में 5 महिलाओं सहित दर्जन भर लोग घायल हो गए, जिसमें तीन को गंभीर चोटें आईं। सभी घायलों का उपचार सीएससी पर किया गया। गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। दोनों पक्षों के आरोपों के आधार पर पुलिस ने 23 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक पक्ष से विजय बहादुर यादव का आरोप है कि विपक्षी उमेश यादव, हरीनाथ, विवेक यादव, राकेश, बाबूराम, प्रेम चंद, आदर्श, आशीष, रिषभ, रितिक, इंद्रकला देवी, अंतिमा, शीला, प्रीति और बीना देवी पैमाईश के बाद भी चकमार्ग फावड़े से खोदकर चक में मिला रहे थे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी डंडा और कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिसमें विजय यादव, फूलचंद, साहेबलाल, शेर बहादुर और दिव्यांश घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के उमेश यादव का आरोप था कि पड़ोसी विजय बहादुर, फूलचंद, साहबलाल, शेर बहादुर, तेज बहादुर, सचिन और चंदन यादव उसके सहन दरवाजे पर मिट्टी पाट कर अवैध रास्ता बना रहे थे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी डंडा से प्रहार कर उमेश यादव, हरीनाथ, बदामा देवी, अंतिमा, मोनी और अंशू देवी को घायल कर दिए। दोनों पक्षों से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने कुल 23 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post