Jaunpur News : ​अपहरण मामले में पुलिस ने वांछित को दबोचा

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने अपहरण से जुड़े एक मामले में फरार वांछित अभियुक्त को निशानदेही पर गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्यवाई करते हुए चालान भेज दिया। थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुआ कि अपहरण के मामले के फरार अभियुक्त खेतासराय स्टेशन के समीप मौजूद है। सूचना पर तत्काल पहुँची पुलिस टीम ने निशानदेही पर वांछित अभियुक्त को दबोच लिया। पूछताछ में अपना नाम आदित्य गौतम पुत्र अरुण कुमार निवासी ग्राम दरना, थाना खुटहन बताया जिसे थाने लाकर विधिक कार्यवाई करते हुए चालान भेज दिया गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post