Jaunpur News : ​​​प्रदेशस्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता को लेकर जौनपुर में होगा चयन परीक्षण

सिद्दीकपुर, जौनपुर। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में खेल विभाग उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के समन्वय से प्रदेश स्तरीय खेल समन्वय सब-जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 4 से 6 अक्टूबर तक स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में होगा। उक्त के क्रम में जौनपुर के सब-जूनियर बालक कुश्ती खिलाड़ियों का जनपदीय चयन परीक्षण 16 सितम्बर को पूर्वान्ह 10 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में किया जायेगा। इस आशय की जानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह ने बताया कि जनपद स्तर पर चयनित कुश्ती खिलाड़ी ही 19 सितम्बर को आयोजित मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स, जो डा. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा वाराणसी में प्रातः 10 बजे से किया जायेगा, में प्रतिभाग करेंगे। मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स उपरान्त मण्डल की टीम का गठन किया जायेगा। मण्डल स्तरीय टीम ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित प्रारूप पर अपना पात्रता प्रमाण पत्र फोटो सहित तथा आयु प्रमाण-पत्र प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित तथा आधार कार्ड के साथ, हाईस्कूल अंक पत्र की छायाप्रति साथ लेकर जनपदीय चयन/परीक्षण में प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सब-जूनियर बालक कुश्ती आयु 2008-09 (16-17 वर्ष) मान्य है और 2010 (15 वर्ष) वाले खिलाड़ी चिकित्सा और माता-पिता के साथ भाग ले सकते हैं। कुश्ती फ्री-स्टाईल एवं ग्रीको रोमन बालक वर्ग का वजन 45, 48, 51, 55, 60, 65, 71, 80, 92 तथा 110 किग्रा0 होना चाहिये।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post