Jaunpur News : पशु केन्द्र का काम शुरू न होने से पशुपालक आक्रोशित

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के राजेपुर रामेश्वरम में पशु केन्द्र का काम शुरू न होने पर पशुपालकों ने गुरुवार को निर्माणाधीन पशु केन्द्र पर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर पशुपालकों ने कहा कि अगर शीघ्र ही काम शुरू नहीं हुआ तो हम लोग जिलाधिकारी से मिलकर पशु केन्द्र बनवाने की मांग करेंगे। उक्त गांव में एक पशु केन्द्र था वह काफी पुराना और जर्जर हो गया है। उसे जर्जर घोषित करके उक्त पशु केन्द्र को ध्वस्त कर दिया गया। उसके बाद नया पशु केन्द्र बनाने का प्रस्ताव शासन से मंजूर हुआ है। लगभग 6 माह पूर्व पशु केन्द्र को ध्वस्त करके ठेकेदार ने नींव भरकर काम बंद कर दिया।
पशु केन्द्र न होने से पशु चिकित्सक और पशु मित्र नहीं बैठते हैं जिससे पशुपालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया कि इस समय लम्पी का रोग फैला हुआ है जिसे पशुपालक बहुत परेशान हैं। इस संदर्भ में जब मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि निर्माण इकाई यूपीसीएलडीएफ के चीफ इंजीनियर से बात हुई है। दो दिन पहले ठेकेदार को भुगतान किया गया है। जल्द ही काम शुरू होगा और अक्टूबर तक सेंटर बनकर तैयार हो जायेगा।
प्रदर्शन करने वालों में छोटे लाल सरोज, संजय सिह, शैलेश सोनी, शैलेश हरिजन, मुन्नर हरिजन, सुरेन्द्र सिंह, मोनू सरोज, वेद प्रकाश मिश्रा, भूलन गौड, राजेश, अजय, विजय, लवकुश,  पंकज, भरत, राजकुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post