Jaunpur News : ​प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ शिविर का उद्घाटन जिलाध्यक्ष भाजपा मछलीशहर डॉ अजय सिंह ने किया। साथ ही कहाँ कि रक्तदान बहुत बड़ा दान होता है। आज युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ता बढ़—चढ़कर रक्तदान कर रहे हैं।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री सेवा भाव से कार्य करते हैं, इसलिए इस तरह का आयोजन हम लोग उनके जन्मदिन पर प्रतिवर्ष करते हैं। इसी क्रम में प्रदेश दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सोहन लाल श्रीमाली ने युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुषमा पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ब्रम्हदेव मिश्रा, राकेश शुक्ला, श्याम दत्त दुबे, पंकज पाठक, शिवशंकर गुप्ता, शरद उपाध्याय, राजेश सिंह, राजेश जायसवाल, विनोद जायसवाल, अनुज जायसवाल, अरुण राय, रमेश विश्वकर्मा, रोशन सिंह, मनोज सिंह, पिंटू दुबे, भगवान दास पटेल, धवल मिश्रा, आशीष सिंह, सतेंद्र सिंह, सत्यम सिंह, आदर्श सिंह, शेर बहादुर मौर्या, विनय सिंह, नमवर सरोज सहित तमाम लोग लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post