Jaunpur News : ​गुरुजनों का आशीर्वाद सबसे बड़ी पूंजी : गिरीश चंद्र यादव

जौनपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को नगर के एक प्रतिष्ठित होटल में "गुरुश्रेष्ठ सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया। यह समारोह खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव की ओर से आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त शिक्षकगण शामिल हुए।
मंत्री ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक, शिक्षक और राष्ट्रपति थे, जिन्होंने शिक्षा और भारतीय संस्कृति को विश्व पटल पर स्थापित किया। उनके सम्मान में ही 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। मंत्री ने कहा गुरुजनों का आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है, और मैं हमेशा आपके मार्गदर्शन में कार्य करता रहूंगा। डॉ. आर.पी. ओझा व प्रताप नारायण गुप्ता ने कहा कि इतने बड़े स्तर पर शिक्षकों का सम्मान पहली बार हुआ है। यह आयोजन शिक्षकों के लिए गौरव की बात है। कई शिक्षकों ने भी डॉ. राधाकृष्णन के जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षिका डॉ. वंदना दुबे ने की, जबकि संचालन शिक्षक संतोष त्रिपाठी ने किया। समारोह में बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे और मंत्री को आशीर्वाद दिया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post