Jaunpur News : ​प्रभारी मंत्री ने तटीय क्षेत्र में त्रिवेणी पौधरोपण करके सेवा पर्व का किया शुभारम्भ

जौनपुर। प्रभागीय वनाधिकारी प्रोमिला ने बताया कि जौनपुर वन प्रभाग के सदर रेंज के अन्तर्गत चौकियां धाम में मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग/प्रभारी मंत्री ए०के० शर्मा ने मौलश्री का पौध रोपण कर सेवा पर्व का शुभारम्भ किया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली बढ़ाने हेतु जनमानस को आम सहित अन्य फलदार पौधों का वितरण भी किया।
इस अवसर पर सांसद राज्यसभा सीमा द्विवेदी, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, विधायक मडियाहूं डा. आरके पटेल, जिलाध्यक्ष पुष्पराज, नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या, जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
साथ ही सेवा पर्व पर वाराणसी मण्डल के वन संरक्षक डा. रवि सिंह ने मड़ियाहूं रेंज के अन्तर्गत बसुही नदी के तटीय क्षेत्र में पीपल, बरगद, नीम के पौधों का त्रिवेणी वृक्षारोपण कर सेवा पर्व का शुभारम्भ किया। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय जनमानस व विभाग के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों तथा विभागीय दैनिक श्रमिकों ने विभिन्न प्रजाति के 500 पौधों का रोपण कर स्थानीय लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
वन संरक्षक आ० रवि सिंह ने सेवा पर्व के पीछे की मूल भवना पर प्रकाश डालते हुए विकसित भारत की संकल्पना, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ-साथ स्वच्छता का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने उपस्थित बच्चों एवं दैनिक श्रमिकों से संवाद भी किया। प्रभागीय वनाधिकारी श्रीमती प्रोमिला के नेतृत्व में वन विभाग के समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारी ने सेवा पर्व को वृहद स्तर पर मनाये जाने का संकल्प भी लिया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post