Jaunpur News : जेसीआई जौनपुर चेतना ने मनाया 'महान दिवस'

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर चेतना ने बड़े ही शानदार तरीके से 'महान दिवस' मनाया जहां कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित करते हुये आस्था पाठ करके किया गया। इस दौरान पूर्व अध्यक्षों, प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों और कुछ प्रमुख समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि जेसी सप्ताह के अंतिम दिन 'महान दिवस' मनाया जाता है। यह पूरा सप्ताह एक उत्सव की तरह मनाया जाता है जिसका समापन सभी के योगदान को सम्मान देकर किया जाता है। उन्होंने कहा, "इस दिन हम उन सभी लोगों को सम्मानित करते हैं जिन्होंने जेसीआई को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।"
कार्यक्रम के दौरान सम्मानित लोगों को अभिनंदन पत्र, अंगवस्त्र और एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। सम्मान के बाद सभी महिलाओं ने मिलकर रैंप वॉक सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान कैटवॉक के साथ कई मनोरंजक खेल भी खेले गये जिससे कार्यक्रम में और अधिक उत्साह भर गया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्षों में मेघना रस्तोगी, नीतू गुप्ता, चारू शर्मा, मधु गुप्ता, कल्पना केसरवानी, रीता कश्यप, अभिलाष श्रीवास्तव, सोनी जायसवाल, मीरा अग्रहरि, सरला माहेश्वरी सहित तमाम सदस्यों की उपस्थिति रही।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post