सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की नवगठित प्राचार्य परिषद की कार्यकारिणी ने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह से शिष्टाचार भेंट किया। इस दौरान प्राचार्य परिषद के अध्यक्ष प्रो. राघवेन्द्र पाण्डेय, महामंत्री प्रो. सुरेश पाठक एवं कोषाध्यक्ष प्रो. बृजेश जायसवाल ने कुलपति को परिषद के गठन की जानकारी दिया।
परिषद ने कुलपति जी को आश्वस्त किया कि परिषद विश्वविद्यालय के सतत विकास में सहयोगी की भूमिका निभाएगी और शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने में हर संभव योगदान देगी। कुलपति ने परिषद के गठन का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालयों के प्राचार्य विश्वविद्यालय की रीढ़ होते हैं और उनके सक्रिय सहयोग से शिक्षा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाया जा सकता है।इसी क्रम में परिषद की कार्यकारिणी ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विनोद सिंह से भी मुलाकात किया। कुलसचिव ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामना देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि परिषद प्रशासन और महाविद्यालयों के बीच एक मजबूत समन्वय सेतु का कार्य करेगी।
Post a Comment