Jaunpur News : ​​तरियारी गांव में नवरात्रि महोत्सव का हुआ शुभारम्भ

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के तरियारी गांव के चौक पर स्थित दुर्गा पंडाल में विधि-विधान के साथ माता रानी की प्रतिमा की स्थापना की गई जिसे नवरात्रि के पावन अवसर के पहले दिन भव्य पूजा-अर्चना और आरती के साथ पूजनोत्सव की शुरुआत की गई। माता रानी के नेत्र पट्ट खुलते ही पंडाल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
कार्यक्रम की शुरुआत गांव के प्रतिष्ठित समाजसेवी जय प्रकाश यादव द्वारा की गई। उन्होंने विधिपूर्वक प्रतिमा की नेत्र पट्ट (आंख खोलने की विधि) संपन्न करवाई जो देवी स्थापना की एक महत्वपूर्ण धार्मिक परंपरा मानी जाती है। इसके बाद पांडाल में पंडित देवेश पाण्डेय के द्वारा मंत्रोच्चार और आरती के साथ मां दुर्गा की पूजा की गई। पूरे पंडाल परिसर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना रहा। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों, महिलाओं, बच्चों और युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। पूजा समिति द्वारा सुंदर और आकर्षक सजावट की गई है जो श्रद्धालुओं का मन मोह रही है।
पंडाल में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा और व्यवस्था के भी उचित प्रबंध किए गए हैं। आयोजकों का कहना है कि पूरे नौ दिनों तक विशेष कार्यक्रम, भजन संध्या, हवन, कन्या पूजन आदि धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। इस अवसर पर अखिलेश यादव, अर्जुन यादव, रविन्द्र यादव, मिथिलेश यादव, अरविंद यादव, प्रदीप यादव, अवधेश यादव के साथ तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post