Jaunpur News : शादी का झांसा देकर बनाता रहा शारिरिक सम्बन्ध

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के एक गांव की युवती ने जलालपुर क्षेत्र के एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारिरिक सम्बन्ध बनाने तथा गर्भवती होने पर धोखा दिए जाने का आरोप लगाया है। जलालपुर क्षेत्र के उक्त युवक की रिश्तेदारी हुसेपुर गांव में है। वह युवक अक्सर अपने ऊक्त रिश्तेदार के घर पर आता जाता था। उसी दौरान उसका ऊक्त युवती से प्रेम सम्बन्ध हो गया। युवती का आरोप है कि युवक उससे शादी का झांसा देकर शारिरिक सम्बन्ध बनाता रहा। जब वह गर्भवती हुई तब भी वह उससे शादी करने का आश्वासन देता रहा। जब पिछले दिनों उससे युवती ने कहा कि पेट मे अब छह माह का बच्चा हो चुका है। अब उसके परिवार के लोग मामले को जान चुके है। वह युवक से तत्काल शादी करने को कहने लगी। तब युवक ने मोबाइल फोन उठाना बन्द कर दिया था।तब वह युवक के गांव पहुंच गयी। वहां पर दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ। घटना की सूचना पर जलालपुर पुलिस मौके पर पहुंच गयी।
इस बारे में थाना प्रभारी जलालपुर गजानंद चौबे ने बताया कि घटना के बाद दोनों को बुलवाया गया था। युवती जफराबाद क्षेत्र की है।उसे वहां भेज दिया गया। इस बारे में थानाध्यक्ष जफराबाद रमेश कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी हुई है परंतु अभी तक युवती आयी नही है। वह आएगी तो उसके साथ हुए घटना पर उचित कार्यवाही की जायेगी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post