Jaunpur News : ​सात दिवसीय कार्यक्रम करेगी जेसीआई जौनपुर चेतना: ज्योति

जौनपुर। नगर के एक रेस्टोरेंट में जेसीआई जौनपुर चेतना में सात दिवसीय विभिन्न सामाजिक और सामुदायिक कार्यक्रमों की घोषणा की गयी। जेसीआई जौनपुर चेतना की अध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और संगठन के सदस्यों को एकजुट करना है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कार्यक्रम की शुरुआत जेसीआई के ध्वज को फहराकर की गयी जिसके बाद सदस्यों द्वारा बनाई गई विशेष रील सीरीज़ का उद्घाटन किया गया। इस सीरीज़ का शीर्षक "मैं जेसीआई पर क्यों गर्व करती हूँ" जिसमें संगठन के सदस्यों ने अपने जेसीआई से जुड़ने के अनुभव और इस पर गर्व करने के कारणों को साझा किया है। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि इन सात दिवसीय के दौरान विभिन्न सामाजिक और सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इन आयोजनों के माध्यम से जेसीआई जौनपुर चेतना समाज के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेगी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post