Jaunpur News : ​ ​शिवम श्रीवास्तव बनाये गये हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ जिलाध्यक्ष

जौनपुर। गौ रक्षा, धर्म, राष्ट्र, संस्कृति एवं धार्मिक पुस्तकों के वितरण, सनातन धरोहर की रक्षा तथा हिन्दुत्व एकता के संकल्प के साथ कार्यरत संगठन हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ ने जिले में नई जिम्मेदारी का ऐलान किया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 1008 महंत राजू दास जी महाराज ने शिवम श्रीवास्तव को जौनपुर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।
यह खबर सामने आते ही शिवम् श्रीवास्तव के शुभचिंतकों, समर्थकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई। उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लग गया है। सभी ने आशा व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में संगठन और अधिक मजबूती तथा सक्रियता के साथ कार्य करेगा।
बता दें कि शिवम् श्रीवास्तव जी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव के पुत्र हैं। पारिवारिक पृष्ठभूमि से ही उन्हें सामाजिक कार्यों और संगठनात्मक गतिविधियों की प्रेरणा मिलती रही है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत राजू दास जी ने यह जिम्मेदारी सौंपते हुए विश्वास जताया कि शिवम् अपनी ऊर्जा और समर्पण के साथ न केवल संगठन के विस्तार में अहम योगदान देंगे, बल्कि गौ रक्षा, सनातन संस्कृति की रक्षा और धर्म प्रचार के लिए भी अग्रणी भूमिका निभायेंगे।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शिवम् श्रीवास्तव ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगे। सनातन धर्म की मूल धारा को सशक्त करने, युवाओं को जोड़ने और समाज में हिन्दुत्व की एकजुटता के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। जल्दी जिला कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post