Jaunpur News : शिक्षकों को कामचोर साबित करना चाहती है सरकार : सुशील

जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के आह्वान पर भारी संख्या में शिक्षकों द्वारा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि सरकार जान बूझकर शिक्षकों को नकारा, अयोग्य और कामचोर साबित करना चाहती है। पहले तो सरकार ने कम छात्र संख्या के लिए शिक्षकों को जिम्मेदार ठहराते हुए विद्यालय बंद कर पद समाप्त करने का कुचक्र रचा और अब टेट की अनिवार्यता से 25/30 के अनुभवी शिक्षकों को अक्षम बताना चाह रही है। यदि सरकार को टेट अनिवार्य करना था तो 15 साल पहले एक्ट लागू होते समय ही कर देना चाहिए था। उस समय शिक्षक परीक्षा आसानी से उत्तीर्ण कर लेता।
महामंत्री मनीष सिंह सोमवंशी ने कहा कि ऐसे शिक्षक जो इंटर, बीटीसी है या प्रशिक्षण मुक्त है, या जो न्यूनतम आयु पूरी कर चुके है, वे अब टेट परीक्षा में शामिल ही नहीं हो पाएंगे। कोषाध्यक्ष अच्छेलाल चौधरी ने सरकार से सुप्रीम कोर्ट में रिवीजन दाखिल करने और एनसीटीए से छूट की सीमा बढ़ाने की बात रखी। प्रदेश संयुक्त मंत्री मंजू पांडेय और मंडल अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार तिवारी ने राज्य सरकार को पिछले 4 साल में टेट परीक्षा न कराने और शिक्षकों को गुमराह करने का आरोप लगाया। प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि शीघ्र ही अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में देश भर के लाखों शिक्षक अपनी अस्मिता और जीवन के प्रश्न की रक्षा हेतु देशव्यापी आंदोलन छेड़ेंगे और 19 सितंबर 25 को पुनः कलेक्ट्रेट में उपस्थित होकर ज्ञापन देने का आह्वान किया।
ज्ञापन कार्यक्रम में सीनियर बेसिक संघ के अरुण सिंह यूटा के संजय सिंह, अटेवा के राजेश उपाध्याय, रोहित सिंह, शैलेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, राजेश सिंह, अनुज सिंह, राजीव सिंह लोहिया, प्रवीण सिंह, प्रमोद सिंह, जितेंद्र उपाध्याय आदि वक्ताओं ने सर्वोच्च न्यायालय में केंद्र सरकार से शिक्षकों का पक्ष रखने की अपील की। विशाल संख्या में शिक्षकों ने सिस्टम की है रीति निराली, पचपन साल में टेट की बारी जैसे नारे लगाए। ज्ञापन कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कुमार सरोज सुईथा, नेमचंद बिंद शाहगंज, महेंद्र कुमार करंजाकला, राम सिंह बदलापुर, विष्णुशंकर सिंह बक्सा, चंद्रप्रकाश मिश्र महराजगंज, मनोज सिंह सुजानगंज, राजेश यादव धर्मापुर, अजय पांडेय सिकरारा राकेश उपाध्याय बरसठी, राजेश्वर मिश्र रामनगर, विनोद सिंह मड़‍ियाहूं, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव मछलीशहर, संजय सिंह मुफ्तीगंज, ऋषिपति मिश्रा रामपुर, रुद्रसेन  सिंह जलालपुर, समस्त मंत्री कोषाध्यक्ष और पदाधिकारी के साथ-साथ जनपदीय पदाधिकारी शैलेश कुमार चतुर्वेदी, अनुपम कुमार, डॉ. सुरेश यादव, सुरेश कुमार गौतम, मुकेश श्रीवास्तव, मधुलिका अस्थाना, मिथिलेश द्विवेदी, चतुर्भुज यादव, सतीश चंद मौर्य और डॉ. वंदना सरकार, संजू देवी आदि उपस्थित रही।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post