Jaunpur News : ​किताबी ज्ञान के साथ नैतिक शिक्षा दिया जाना आवश्यक: राजेश

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित ना रखा जाय, बल्कि उन्हें नैतिक मूल्यों की शिक्षा भी दी जानी चाहिए। बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ ही नैतिक शिक्षा दिया जाना आवश्यक है। उक्त बातें उत्तर प्रदेश वित्त विभाग के विशेष सचिव राजेश दुबे ने पिनाका स्पेक्ट्रम शिक्षा संस्थान के सभागार में आयोजित मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा।
मेधावी छात्राओं की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि यही अंतिम पड़ाव नहीं है। अभी आगे भी आप सबको परिश्रम करना होगा। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक अजीत पाण्डेय, डायरेक्टर डा. शेखर आनंद पाण्डेय व भाजपा नेत्री डॉ अर्चना शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर दीप प्रज्वलित करके किया। भाजपा नेता डॉ अर्चना शुक्ला ने बेटियों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षित बेटी ही देश व समाज का उत्थान करने में अपनी अहम भूमिका निभा सकती हैं। ऐसे में अभिभावक को चाहिए कि वह अपनी बेटियों को सुरक्षित करके देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
इसी क्रम में न्यू शक्ति कॉलेज के डायरेक्टर राजन सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही राष्ट्र को सशक्त बनाया जा सकता है। मेधावी ऋषि यादव, अभिषेक यादव, हर्षित मिश्रा, लकी तिवारी, आनंद गुप्ता, मानसी यादव, सपना शुक्ला, आयुष सोनी आदि को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। अन्त में आयोजक डा. शेखर आनंद पाण्डेय ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post