खेतासराय, जौनपुर। नगर में भाजपा नेता और जिला कार्यसमिति के सदस्य जगदंबा प्रसाद पांडेय के छोटे भाई राजकुमार पांडेय के निधन से शोक की लहर दौड़ गई है। 48 वर्षीय श्री पांडेय लंबे समय से गुजरात के दमन में रह रहे थे। उनके निधन की खबर मिलते ही परिवार के लोग गुजरात पहुंचे और एंबुलेंस के माध्यम से शव को खेतासराय स्थित पैतृक आवास पर लाया गया। जौनपुर के रामघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमें सबसे छोटे भाई देवी प्रसाद पांडेय ने मुखाग्नि दी।
जगदंबा प्रसाद के समाज में सक्रिय योगदान के चलते उनके छोटे भाई के निधन की खबर सुनते ही सैकड़ों लोग पैतृक आवास पर पहुंचे और शवयात्रा में शामिल होकर संवेदनाएं व्यक्त किये। इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव और शाहगंज विधायक रमेश सिंह भी बभनौटी स्थित आवास पर पहुंचे जहां उन्होंने जगदंबा प्रसाद के पिता मार्कण्डेय पांडेय से मिलकर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया और कठिन समय में उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिया।इस दौरान राज्यमंत्री के पीआरओ इं. कृष्ण कुमार जायसवाल मुन्नू, पूर्व सभासद मनीष श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रतिनिधि अजय सिंह, मंडल अध्यक्ष उपेंद्र मिश्रा, आचार्य कृष्ण मुरारी मौर्य, धर्मरक्षक मनीष गुप्ता, डॉ. चंद्रजीत मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment