Jaunpur News : ​बहन को इंसाफ न मिलने से दुखी भाई ने की आत्महत्या

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव का युवक मंगलवार की अपरान्ह मुंबई जाने वाली गोदान एक्सप्रेस के सामने पटरी पर लेट जाने से शरीर दो भागों में कट जाने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। युवक के बैग में मिले सुसाइड नोट से उसकी आत्महत्या करने का कारण भी स्पष्ट हो गया है। बैग में मिले पहचान पत्र से मृतक की पहचान किया गया। तब ग्रामीणों ने पुलिस और परिजनों को सूचित किया।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी दीपक पटेल पुत्र जीत लाल पटेल 22 वर्ष मंगलवार को घर से एक बैग भरकर जिसमें कपड़ा आदि लेकर मुंबई जाने के लिए निकला अपराह्न करीब 1 बजे वह रामनगर द्वितीय गांव के पास स्थित कबीर पट्टी इलाहाबाद—जौनपुर रेलवे लाइन पर पहुंचा। इसी समय मुंबई जाने वाली गोदान एक्सप्रेस आ गई और वहीं वह पटरी के बीचों-बीच लेट गया जिससे उसका पैर एवं धड़ दो हिस्सों में कट गया। ऐसे में उसकी तत्काल दर्दनाक मौत हो गई। थोड़ी देर बाद गांव वालों को घटना का पता चला तो वह घटनास्थल पर पहुंचे और रेलवे लाइन के किनारे पड़े बैंग को खोला तो उसकी पहचान मुकुंदपुर गांव के रूप में किया गया।
इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस और परिजनों को इसकी सूचना दिया। बैग में ग्रामीणों को एक सुसाइड नोट भी मिला था जिसमें लिखा गया था कि गांव के अखंड प्रताप, चंदन, अनुज ने मेरी बहन के साथ गंदा काम किया और बहन को बहलाकर अपने पक्ष में बयान करवा कर कानून की नजरों से बच भी गए और मेरी बहन का आज भी पता नहीं है। मेरी मौत के बाद ही सही आशा है कि कानून इंसाफ जरूर करेगा। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post