Jaunpur News : ​रोडवेज बस चालक ने यातायात निरीक्षक से की हाथापाई

सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार में मुख्य चौराहे पर गुरुवार को उस समय अफरा—तफरी का माहौल बन गया जब दो रोडवेज बसों में सवारियों को लेकर मची रेस के बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई। बाद में पुलिस व एआरएम (सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक) के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
शाहगंज बस स्टेशन से शाहगंज डिपो व सुल्तानपुर डिपो की बसें लखनऊ जाने के लिए तैयार थीं। वहां मौजूद सहायक यातायात निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बस चालकों को निर्देश दिया कि पंद्रह सवारी से कम लेकर कोई बस नहीं निकलेगी। उस समय सुल्तानपुर डिपो की बस में लगभग दस सवारियां मौजूद थीं जबकि शाहगंज डिपो की बस में इक्का दुक्का ही थीं।कथित तौर पर यातायात निरीक्षक को बस चेकिंग ड्यूटी के लिए अरसिया मोड़ पर जाना था।
बस चालक का आरोप है कि यातायात निरीक्षक द्वारा सुल्तानपुर डिपो की कुछ सवारियों को शाहगंज डिपो में बैठाने के उपरांत स्वयं उसी बस में बैठकर चल दिए। यातायात निरीक्षक के व्यवहार से आक्रोशित सुल्तानपुर डिपो के चालक व परिचालक भी अपनी बस लेकर चल दिए। शाहगंज से बाहर निकलते ही दोनों बसों में रेस शुरू हो गई। बताया जाता है कि 8 किमी आगे सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार में शाहगंज डिपो के चालक ने सुल्तानपुर डिपो की बस को साइड मार दिया जिससे उसका शीशा टूट गया। इसके बाद दोनों चालकों में विवाद होने लगा।
आक्रोशित सुल्तानपुर डिपो के चालक-परिचालक बस खड़ी कर शाहगंज डिपो की बस में सवार यातायात निरीक्षक को खींचकर नीचे उतार दिया और हाथापाई शुरू हो गई। विवाद के दौरान पुलिस चौकी से पुलिस को आता देख शाहगंज डिपो का चालक अपनी बस लेकर अपने गन्तव्य पर चल दिया। मौके पर पहुंची पुलिस सुल्तानपुर डिपो के चालक परिचालक को चौकी ले गई। मामले की सूचना पाकर शाहगंज डिपो सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मौके पर पहुंचकर मामले को रफा-दफा कराये।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post