सहकारी संगोष्ठी एवं एम-पैक्स सदस्यता महाभियान 2025 का आयोजन
जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अंतर्गत सहकारी संगोष्ठी एवं एम-पैक्स सदस्यता महाभियान 2025 का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चंद्र यादव की गरिमामयी उपस्थिति तथा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर अपर आयुक्त अपर निबंधक श्रीकांत गोस्वामी सहित अन्य द्वारा राज्य मंत्री तथा जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया गया। राज्यमंत्री, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सहित अन्य अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।राज्यमंत्री ने कहा कि जब तक हमारे किसान आत्मनिर्भर नहीं होंगे और हमारा किसान समृद्धशाली नहीं होगा तब तक हम विकसित राष्ट्र की संकल्पना को पूर्ण नहीं कर सकते हैं। सहकारिता विभाग गांव के किसानों को मजबूती प्रदान करता है यह किसानों को बीज, खाद, ऋण सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराता है जिससे किसानों की कृषि संबंधी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति होती है। शासन द्वारा सहकारी समितियों को मजबूती प्रदान की जा रही है, बंद पड़ी सहकारी समितियां को चालू किया गया है, ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव आदि किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन होना चाहिए जिसके लिए शासन हर संभव सहयोग के लिए तैयार है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सहकारिता विभाग किसानों की समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही किसानों की समृद्धि तथा खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करता है। आने वाले समय में सहकारिता विभाग समृद्धि की ओर बढ़ेगी।आत्मीयता के साथ किसान इस विभाग से जुड़ता है। उन्होंने कहा कि समितियों में महिलाओं की सदस्यता के साथ ही अन्य किसानों की सदस्यता बढ़ाई जाए। उन्होंने धान की खेती से पहले ढैचा की खेती करने आदि के संबंध में अपने सुझाव भी दिए जिससे मृदा की उर्वरता और उत्पादन बढ़े। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग समितियों के सदस्य बने। उन्होंने सबको शुभकामनाएं दी।
इसके पश्चात उपस्थित अतिथिगण द्वारा पहचान पत्र के रूप में सदस्यों के लिए निर्गत पासबुक का अवलोकन किया गया तथा सभी को कृषकों के लिए संगठित होकर कार्य करने की शपथ भी दिलाई गई। स्वागत गीत की प्रस्तुति सविता अंशुमान आंकिक केंद्रीय उपभोक्ता भंडार द्वारा किया गया। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता ब्रह्मजीत सिंह द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह, जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड जौनपुर के अध्यक्ष धनंजय सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता बृजेश पाठक, जिला सहकारी बैंक के सचिव आशुतोष त्रिपाठी,अपर जिला सहकारी अधिकारी प्रीति सिंह, राधेश्याम यादव प्रेमचंद रजनीश पांडे अंकित कबरा एवं सहकारी समितियां के समस्त सचिव सहित अन्य उपस्थित रहे।
Post a Comment