Jaunpur News : ​जिला शाक्य मौर्य सोसाइटी का चुनाव सम्पन्न

जौनपुर। जिला शाक्य मौर्य सोसाइटी जौनपुर के पदाधिकारियों का चुनाव रविवार को सकुशल सम्पन्न हो गया। चुनाव कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रियदर्शी अशोक मिशन के जिलाध्यक्ष रमेश चन्द्र मौर्य ने किया। इस मौके पर कमलाकान्त मौर्य (गोरारी) को सर्वसम्मत से अध्यक्ष चुना गया। साथ ही उपाध्यक्ष अनिरूद्ध मौर्य (जमैथा), विनय मौर्य (कलन्दरपुर), महामंत्री कैलाशनाथ मौर्य एडवोकेट, कोषाध्यक्ष अमित मौर्य, संगठन मंत्री संदीप मौर्य, मीडिया प्रभारी संजय मौर्य चुने गये।
इसके बाद मौके पर उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण करके सभी पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात चुनाव अधिकारी विजय दत्त मौर्य एवं संजय मौर्य (हरजूपुर) ने निर्वाचित समस्त पदाधिकारियों को बधाई दिया।
इस अवसर पर रामसकल मौर्य, प्रदीप मौर्य, रमेश मौर्य (नेता), राजकुमार मौर्य (मास्टर), शशिकान्त मौर्य (पत्रकार), सुनील मौर्य (गोरारी), सोनू मौर्य, प्रमोद मौर्य सहित सैकड़ों स्वजातीय बन्धु उपस्थित रहे। चुनाव कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट शेषमणि मौर्य ने किया।
कार्यक्रम का समापन निवर्तमान अध्यक्ष प्रेमचन्द मौर्य ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुये किया। साथ ही नये पदाधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि सोसाइटी के मर्यादा एवं नियमों के मद्देनजर कार्य करते हुये आगे बढ़ाने का कार्य करें।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post