Jaunpur News : ​महिला की यातना से त्रस्त भटक रहा पीड़ित परिवार, पत्थरबाजी का आरोप

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के भुड़कुडहां ग्राम में एक रसूखदार पत्थरबाज महिला से जहां एक पीड़ित परिवार न्याय की आस में भटक रहा है, वहीं पुलिस भी उसपर हाथ डालने से कतराती है। घटना शुक्रवार रात्रि की है जिसका बीडीओ सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
उक्त ग्राम निवासी कासिम ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी पड़ोसी एक महिला उसे प्रायः गाली देकर परेशान करने की नियत से प्रताड़ित करती है। विरोध करने पर बलात्कार में फंसाने की धमकी देती है। वहीं इनका 3 रुम कब्जा कर ऊपर से तोड़कर पानी गिराती है। ऐसे में शुक्रवार रात्रि हद हो गई कि अचानक रात्रि घर में पत्थर की बरसात होने लगी तो लोग अंदर छिप गए और डायल 112 को फोन किये। पुलिस आई तो इसके सामने भी पत्थर मारे तो पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई लेकिन पुलिस घर के अंदर विपक्षी के यहां बैठकर बात की और पीड़ित को ही बैठाकर कुछ दूर ले जाकर छोड़ दी। साथ ही कोई कार्रवाई भी नहीं की गयी। फिलहाल पुलिस क्यों उक्त रसूखदार महिला से पीछे हट रही है, यह सभी के समझ से परे है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post