Jaunpur News : ​कैशलेस चिकित्सा सुविधा के बाद शिक्षकों के पक्ष में पुनर्विचार याचिका के फैसले की सराहना

सिकरारा, जौनपुर। सर्वोच्च न्यायालय के टेट अनिवार्यता प्रकरण पर आए फैसले पर मुख्यमंत्री जी द्वारा पुनर्विचार याचिका दाखिल किये जाने के निर्देश का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्वागत किया। संघ के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री अमित सिंह ने इस कदम का स्वागत करते हुये प्रदेश के लाखों शिक्षक की तरफ से मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश के शिक्षक सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से बहुत हतप्रभ थे जिस पर मुख्यमंत्री जी के पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के निर्देश ने शिक्षकों को बड़ी राहत प्रदान की है।
गौरतलब है कि बीते 13 सितंबर को इसी प्रकरण को लेकर संघ के संरक्षक और गोरखपुर फैजाबाद स्नातक क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करके पुनर्विचार याचिका दाखिल किये जाने की मांग किया था जिस पर मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को पुनर्विचार याचिका दाखिल करने हेतु निर्देश दिया जिससे शिक्षकों ने राहत की सांस ली है।
संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि इसके पहले 5 सितम्बर को मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को कैशलेश चिकित्सा देने की घोषणा कर शिक्षक हित में एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षक हित के प्रति संवेदनशील है और उनके नेतृत्व में हमें विश्वास है कि शिक्षकों की सेवा पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेगी।
वहीं दूसरी तरफ संघ के नेतृत्व में पूरे देश में 19 सितम्बर को पूरे देश में एक साथ प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप करके केंद्र सरकार द्वारा अपने स्तर से भी पुनर्विचार याचिका दाखिल करने एवं शिक्षकों की सेवा को सुरक्षित रखने के लिए अध्यादेश लाये जाने की मांग की जायेगी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post