बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए जानलेवा हमला कर मारने-पीटने से संबंधित मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मिली सूचना पर दशमी की बारी तिराहे के पास घेराबंदी करके दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजकुमार प्रजापति पुत्र स्व. शिव आधार प्रजापति तथा राजन प्रजापति पुत्र स्व. राजेन्द्र प्रजापति निवासी ग्राम बड़ेरी, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार दोनों पर थाना बरसठी में धारा 333, 115(2), 118(1), 352, 351(3), 109(1), 110 बीएनएस के तहत मामला दर्ज था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र पाण्डेय, उपनिरीक्षक विनोद चतुर्वेदी, हेड कांस्टेबल पृथ्वीराज सिंह शामिल रहे। बरसठी पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।Jaunpur News : बरसठी पुलिस ने जानलेवा हमला मामले में दो वांछितों को दबोचा
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment