Jaunpur News : ​कुएं में गिरे बछड़े को निकालते में बुजुर्ग की मौत

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के पूरबपट्टी गांव निवासी 70 वर्षीय कमलधारी यादव की गुरुवार की शाम कुएं में गिरे बछड़े को निकालने में जान चली गई। बताते हैं कि गुरुवार की शाम एक बछड़ा कुएं में गिर गया था। उसे निकालने का प्रयास कर रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग कमलधारी खुद कुएं में गिर गए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों द्वारा कुएं से निकालकर उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बछड़े को जीवित निकाल लिया गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post